सीसीटीवी कैमरा बनकर रह जाएगा शोपीस, खरीदते वक्त न करें ये 5 गलतियां..
आज के वक्त में जब घर के ज्यादातर लोग वर्किंग हैं। साथ ही न्यूक्लियर फैमिली में रहते हैं, तो ऐसे वक्त में सीसीटीवी कैमरा लगवाना जरूरी हो जाता है। हालांकि कई मौकों पर देखा गया है कि सीसीटीवी कैमरे के बावजूद चोर बच निकलता है। इसकी कई सारी वजह हो सकती हैं। ऐसे में आपको नया सीसीटीवी कैमरा खरीदते कैमरे की टेक्नोलॉजी पर खास ध्यान देना चाहिए, जिससे सीसीटीवी कैमरे के परफॉर्मेंस को बढ़ान में मदद मिल सके।
नाइट विजन
सीसीटीवी कैमरा खरीदते वक्त ध्यान देना चाहिए कि क्या आपका सीसीटी कैमरा नाइट विजन टेक्नोलॉजी बेस्ड है? यूजर्स को हमेशा नाइट विजन वाला कैमरा ही खरीदना चाहिए। वरना रात के वक्त आपके सीसीटीवी कैमरे के विजिबिलिटी कम हो जाएगी। ऐसे में चोर आसानी से बचकर निकल सकता है। हालांकि नाइट विजन वाले कैमरे थोड़े महंगे आते हैं।
कैमरा का मेगापिक्स्ल साइज
सीसीटीवी कैमरा लेते वक्त ध्यान देना चाहिए, कि उसमें कम से कम 2 मेगापिक्सल रेजोल्यूशन होना चाहिए, क्योंकि इससे कम रेजोल्यूशन वाला कैमरा आपकी पिक्चर क्वॉलिटी को कम कर सकता है। ऐसे में चोर के चेहरे को पहचानने में दिक्कत हो सकती है। साथ ही अगर कोई व्यक्ति दूर है, तो उसका चेहरा साफ नहीं दिखेगा। वही अगर ज्यादा बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी चाहते हैं, और बजट की दिक्कत नहीं है, तो 4 से 8 मेगापिक्सल वाला सीसीटीवी कैमरा खरीदना चाहिए।
जेस्चर मोशन
सीसीटीवी कैमरे में कुछ हाईटेक सेंसर होते हैं, जिसमें एक जेस्चर मोशन है। अगर आपने जेस्चर मोशन वाला सीसीटीवी कैमरा खरीद हैं, तो अगर कोई भी चोर कैमरे की नजर से नहीं बच पाएगा। क्योंकि कैमरा चोरी के जेस्चर को ट्रैक करके लेंस का फोकस उसकी तरफ कर देगा, जिससे चोरी आसानी से पकड़ा जाएगा।
360 डिग्री मोशन
हमेशा ध्यान देना चाहिए कि आपका सीसीटीवी कैमरा 360 डिग्री मोशन वाला होना चाहिए। इससे आपको कम कैमरे लगाने पड़ेंगे। मतलब 2 से 3 कैमरे का काम 360 डिग्री मोशन वाला एक कैमरा कर सकता है। साथ ही किसी भी इंसान को ट्रैक करना आसान हो जाएगा।
अलार्म नोटिफिकेशन
यूजर्स को अलार्म नोटिफिकेशन वाले सीसीटीवी कैमरे को खरीदना चाहिए। यह सीसीटीवी कैमरे काफी हाईटेक होते हैं। साथ ही अगर वो कैमरे में कोई गलत हरकत करते हुए कैप्चर करते हैं, तो अलार्म नोटिफिकेशन के जरिए आपको सूचना दे देंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट