Friday , December 27 2024

वेस्टर्न कैरियर्स ने आईपीओ के लिए 163-172 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा किया तय…

वेस्टर्न कैरियर्स ने आईपीओ के लिए 163-172 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा किया तय…

नई दिल्ली, 11 सितंबर। लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 163-172 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी बयान के अनुसार, आईपीओ 13 सितंबर को खुलेगा और 18 सितंबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 12 सितंबर को शेयरों के लिए बोली लगा पाएंगे। आईपीओ 400 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों और 54 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

नए निर्गम से हासिल 163.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा 152 करोड़ रुपये वाणिज्यिक वाहनों, शिपिंग कंटेनर तथा रीच स्टेकर्स की खरीद और पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए, जबकि शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी इस निर्गम के प्रबंधक हैं। कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

सियासी मियार की रीपोर्ट

v