करीना कपूर फिल्म फेस्टिवल का होग आयोजन!..
मुंबई, 15 सितंबर। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर पर आधारित फिल्म फेस्टिबल का आयोजन किया जा सकता है।
करीना कपूर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2000 में प्रदर्शित फिल्म रिफ्यूजी से की थी। इसी फिल्म से अभिषेक बच्चन ने भी अपने सिने करियर की शुरूआत की थी। करीना कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये करीब 25 वर्ष हो गये हैं और इस दौरान करीना ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
कहा जा रहा है कि करीना कपूर को एक स्पेशल ट्रिब्यूट दिया जायेगा।उनके नाम एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। यह पहली बार होगा, जब बॉलीवुड की किसी अभिनेत्री के 25 साल पूरे होने पर उसके नाम फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इसके पहले अभिनय सम्राट दिलीप कुमार और महानायक अमिताभ बच्चन को इस तरह का ट्रिब्यूट दिया गया है। वर्ष 2022 में दिलीप कुमार की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर ‘हीरो ऑफ हीरोज’ नाम से फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। इसके बाद अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन पर हेरिटेज फाउंडेशन ने चार दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया था।
सियासी मियार की रीपोर्ट