कोहिनूर फूड्स में 20 फीसदी की तेजी, एलटी फूड्स का शेयर करीब 10 फीसदी चढ़ा..
नई दिल्ली, 17 सितंबर। चावल से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में सोमवार को भारी तेजी हुई और इस दौरान कोहिनूर फूड्स के शेयर 20 फीसदी चढ़ गई। सरकार ने बासमती चावल पर 950 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) हटा दिया है, जिसके चलते यह तेजी हुई।
कोहिनूर फूड्स के शेयरों में 20 फीसदी, एलटी फूड्स में 9.72 फीसदी, केआरबीएल में 7.67 फीसदी और चमन लाल सेतिया एक्सपोर्ट्स में 5.92 फीसदी की तेजी आई। सरकार ने शुक्रवार को कहा था कि बासमती चावल पर 950 डॉलर प्रति टन न्यूनतम निर्यात मूल्य हटा दिया गया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस कदम से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट