पीएन गाडगिल ज्वेलर्स का शेयर करीब 74 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध…
नई दिल्ली, आभूषण खुदरा श्रृंखला पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 480 रुपये से करीब 74 प्रतिशत उछाल के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर शेयर 73.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 834 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में 75.79 प्रतिशत बढ़कर 843.80 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर कंपनी के शेयर ने 72.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 830 रुपये पर शुरुआत की।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 10,950.98 करोड़ रुपये रहा।
पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के आखिरी दिन गत बृहस्पतिवार को 59.41 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी के 1,100 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 456-480 रुपये प्रति शेयर था।
कंपनी नए निर्गम से हासिल राशि में से 393 करोड़ रुपये का इस्तेमाल महाराष्ट्र में 12 नए स्टोर स्थापित करने के लिए करेगी। इसके अलावा 300 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए और एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए इस्तेमाल में लिया जाएगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट