रिलायंस पावर ने तरजीही निर्गम के जरिये 1,525 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी..
नई दिल्ली, 24 सितंबर। रिलायंस पावर तरजीही निर्गम के जरिये 1,524.60 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।
डाक मतपत्र नोटिस के अनुसार, कंपनी 33 रुपये प्रति शेयर/वारंट की कीमत पर 46.20 करोड़ शेयर और/या कंपनी के समतुल्य संख्या के शेयर में परिवर्तनीय वारंट के तरजीही निर्गम के जरिये 1,524.60 करोड़ रुपये तक जुटाएगी।
ई-मतदान मंगलवार को शुरू हुआ और 23 अक्टूबर तक जारी रहेगा। डाक मतपत्र का परिणाम शुक्रवार (25 अक्टूबर 2024) को या उससे पहले घोषित किया जाएगा।
रिलायंस पावर लिमिटेड के निदेशक मंडल ने सोमवार को तरजीही निर्गम के जरिये 1,525 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। इसके तहत प्रवर्तक कंपनी के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए इसमें 600 करोड़ रुपये डालेंगे।
तरजीही निर्गम से कंपनी की ‘नेटवर्थ’ (शुद्ध मूल्य) करीब 11,155 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,680 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी।
यह प्रस्ताव अनिल अंबानी नीत समूह की एक अन्य कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा 6,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के कुछ दिन बाद आया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट