Saturday , December 28 2024

बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन करें ऑनलाइन पेमेंट, जानें स्टे बाय स्टेप प्रॉसेस…

बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन करें ऑनलाइन पेमेंट, जानें स्टे बाय स्टेप प्रॉसेस…

मौजूदा वक्त में अभी भी ऐसे लोगों की एक बड़ी संख्या मौजूद है, जिनके पास स्मार्टफोन मौजूद नहीं है। मतलब एक बड़ी आबादी फीचर फोन चलाती है, जो इंटरनेट की सुविधा से काफी दूर है। ऐसे मोबाइल यूजर्स के लिए नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI की ओर से बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा दी गई है।

बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट करें पैसे करें ट्रांसफर
ऐसे में अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है। या फिर फोन में इंटरनेट मौजूद नहीं है, तो आप बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसमें UPI123Pay का यूज करके यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है। बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करने के लिए आपके फोन में USSD सर्विस एक्टिव होनी चाहिए। साथ ही आपके बैंक अकाउंट में पैसे होने चाहिए। बता दें कि बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट की सीमा ₹2000 प्रति लेनदेन और ₹10000 प्रति दिन है।

UPI123 Pay
यह NPCI की फीचर फोन बेस्ड UPI पेमेंट सर्विस है।

कैसे करें यूपीआई पेमेंट

-सबसे पहले अपने फोन पर 99# डायल करें।
-इसके बाद आपको 1 ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
-फिर आपको लेनदेन के टाइप को सेलेक्ट करना होगा।
-इसके बाद आपको जिस यूपीआई आडी पर पैसे भेजना है, उसकी यूपीआई आईडी, फोन नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें।
-फिर जिनती पेमेंट भेजना है, उसे दर्ज करें।
-अपना UPI पिन दर्ज करें।
-इसके बाद “Send” पर टैप करें।

नोट – बता दें कि कुछ बैंक ही USSD कोड से बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा देते हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट