Friday , December 27 2024

लेबनान पर पिछले 24 घंटे में हुए इजरायली हवाई हमलों में 36 की मौत, 150 घायल: मंत्रालय…

लेबनान पर पिछले 24 घंटे में हुए इजरायली हवाई हमलों में 36 की मौत, 150 घायल: मंत्रालय…

बेरूत, 09 अक्टूबर । लेबनान के विभिन्न क्षेत्रों पर पिछले 24 घंटों में हुए इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 36 हो गई है, जबकि 150 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार रात को दी।

इसने कहा कि बेका क्षेत्र में छह लोग मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए, जबकि नबातीह प्रांत में 30 मौतें हुईं और 121 घायल हो गए।

मंत्रालय ने कहा कि माउंट लेबनान में 20 लोग घायल हो गए, जबकि बालबेक हर्मेल जिले में एक व्यक्ति घायल हुआ।

लेबनानी अधिकारियों के अनुसार, इज़रायली हमलों की शुरुआत के बाद से लेबनान में मरने वालों की कुल संख्या 2,100 से अधिक हो गई है, जबकि 10,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट