आर माधवन और फातिमा सना शेख को लेकर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बनायेंगे करण जौहर…
मुंबई, 11 अक्टूबर )। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर,आर माधवन और फातिमा सना शेख को लेकर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बना सकते हैं।
चर्चा है कि करण जौहर ,धर्मैटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें आर माधवन और फातिमा सना शेख की जोड़ी नजर आयेगी।यह फिल्म एक उम्रदराज पुरुष और एक युवा महिला के इर्द-गिर्द घूमेगी।
फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी करेंगे।राधिका आनंद और हान हांडा ने इस फिल्म की कहानी को लिखा है। अक्टूबर के अंत तक फिल्म की शूटिंग आरंभ हो सकती है।इस फिल्म को लेकर करण जौहर की बात नेटफ्लिक्स से चल रही है। यदि सबकुछ सही रहा तो इस साल करण जौहर का यह तीसरा प्रोजेक्ट होगा, जो नेटफ्लिक्स के लिए बनेगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट