Saturday , December 28 2024

जोसेफ गॉर्डन-लेविट ने भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की तारीफ की..

जोसेफ गॉर्डन-लेविट ने भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की तारीफ की..

मुंबई, 13 अक्टूबर हॉलीवुड स्टार जोसेफ गॉर्डन लेविट ने बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाडी की तारीफ करते हुये उसे सुंदर और अनोखी फिल्म बताया है।

संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी वर्ष 2022 में रिलीज हुयी थी, जिसमें आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभायी थी। इस फिल्म को दुनिया भर में दर्शकों से तारीफ मिली हैं।समीक्षकों ने भी इस फिल्म को पसंद किया है। हॉलीवुड स्टार जोसेफ गॉर्डन-लेविट ने भी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की तारीफ की है, उन्होंने इसे अनोखी और ऐसा कुछ बताया है जो उन्हें कभी नहीं देखा है।

गॉर्डन-लेविट ने हाल ही में एक समारोह में कहा, मैं फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी देख रहा था और मुझे वह सुंदर और अनोखी लगी। यह मैंने अब तक जो भी फ़िल्में देखी हैं, उनसे बिल्कुल अलग है। इसमें एक मज़बूत और ख़ास ड्रामा है जो कभी-कभी मुझे स्कॉर्सेसी की फ़िल्म की याद दिलाता है। ‘मैंने खुद को इस फिल्म से पूरी तरह से मोहित पाया। यह वाकई बहुत खूबसूरत है। इसने मुझे भारतीय सिनेमा के बारे में और जानने के लिए प्रेरित किया है।मुझे भारत की संस्कृति से जो महसूस हो रहा है, वह बहुत पसंद है और यहां फ़िल्में और कला के लिए सच्चा प्यार है।

वरूण धवन-जैकी श्राफ की फिल्म बेबी जॉन का टीजर रिलीज

मुंबई, 13 अक्टूबर (वेब वार्ता)। बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन और जैकी श्राफ की फिल्म बेबी जॉन का टीजर रिलीज हो गया है।

एक्शन से भरपूर ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन मुख्य भूमिका में है, जबकि जैकी श्रॉफ नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे।जैकी श्रॉफ के किरदार का नाम ‘बब्बर शेर’ है। वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘बेबी जॉन’ का टीजर शेयर किया है। टीजर में जैकी श्रॉफ खूंखार अंदाज में नजर आ रहे हैं।उनके किरदार के लंबे भूरे बाल है, जबकि उन्होंने अपने हाथों में अंगूठियां और गले में जंजीर पहन रखी है।वीडियो में वह जेल में बंद दिखाई देते हैं और उनके खून से सने हाथ में एक हथियार दिखता है।

वरूण धवन ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, उस अंधेरे से मिलने के लिए तैयार हो जाओ, जिसके बारे में आपने कभी नहीं सोचा था। बब्बर शेर आपके लिए आ रहा है। फिल्म ‘बेबी जॉन’ का निर्देशन कलीस ने किया है। कीर्ति सुरेश इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा इस फिल्म में वामिका गब्बी और राजपाल यादव भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। ‘बेबी जॉन’ को जियो स्टूडियो ने एटली और सिने1 स्टूडियो के साथ मिलकर बनाया है।’बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट