Friday , December 27 2024

भूल भुलैया 3 के ट्रेलर ने कमाल की हलचल मचाई…

भूल भुलैया 3 के ट्रेलर ने कमाल की हलचल मचाई…

मुंबई, 14 अक्टूबर। बालीवुड फिल्म भूल भुलैया 3 के ट्रेलर ने कमाल की हलचल मचाई है। इसके ट्रेलर को मात्र 24 घंटे में 155 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है, जिससे यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है। फिल्म का नया ट्रेलर दर्शकों को चौंका देने में सफल रहा है, और यह साबित कर दिया है कि यह फिल्म इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है।
डायरेक्टर अनीश बज्मी ने फिल्म के लिए दो अलग-अलग एंडिंग शूट की हैं, और कास्ट को खुद नहीं पता कि कौन सी एंडिंग का चयन किया जाएगा। एक हालिया इंटरव्यू में अनीश ने कहा, लोग सरप्राइज हो जाएंगे और सोचेंगे, ओ माय गॉड! हमने एक अच्छी और खूबसूरत फिल्म बनाने की कोशिश की है। ट्रेलर में कार्तिक आर्यन को रूह बाबा के रूप में वापस दिखाया गया है, जिसमें विद्या बालन भी ओजी मंजुलिका के रूप में शामिल हैं। फिल्म की कास्ट में त्रिप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव और अन्य कलाकार भी हैं। अनीश ने बताया कि कास्ट ने केवल प्री-क्लाइमेक्स तक ही फिल्म देखी है, और असल एंडिंग के बारे में केवल वे और टीम के तीन अन्य सदस्य जानते हैं। अनीश बज्मी ने स्क्रिप्ट के आखिरी 15 पन्ने भी एक्टर्स को नहीं दिए, ताकि रहस्य बनाए रखा जा सके। उन्होंने बताया कि दोनों एंडिंग को शूट करते समय केवल क्रू के एक छोटे ग्रुप को ही सेट पर रहने की इजाजत दी गई थी। यह फिल्म अनीश बज्मी द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस की गई है, और यह बॉलीवुड की पसंदीदा हॉरर-कॉमेडी सीरीज़ की विरासत को आगे बढ़ाने का काम करेगी।
दर्शक इस हॉरर और ह्यूमर से भरी फिल्म के लिए तैयार हो जाएं, क्योंकि भूल भुलैया 3 इस दिवाली, 1 नवंबर 2024 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। और भी रोमांचक अपडेट के लिए जुड़े रहें। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा का किरदार निभाएंगे, जबकि विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट