Thursday , December 26 2024

राहुल गांधी और प्रियंका ‘बीजेपी भगाओ महंगाई हटाओ’ प्रतिज्ञा पदयात्रा में भाजपा सरकार पर हुए हमलावार

खनऊ/अमेठी। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने पुराने किले अमेठी पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ ‘बीजेपी भगाओ महंगाई हटाओ’ प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाली। इस दौरान राहुल गांधी के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी सरकार रही। राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई देश के दो बड़े सवाल है लेकिन इसका जवाब न पीएम मोदी देते हैं और न ही योगी। राहुल गांधी ने यहां हिंदू और हिंदुत्ववादी के बीच फिर अंतर बताया।

राहुल ने कहा, ‘बेरोजगारी और महंगाई देश के दो बड़े सवाल हैं। पीएम मोदी यह नहीं कह सकते हैं कि देश में रोजगार क्यों नहीं पैदा हो रहा है। इस देश के युवा भविष्य हैं, उनको आज हिंदुस्तान में रोजगार क्यों नहीं मिल सकता है। दूसरा सवाल कि इतनी तेजी से महंगाई क्यों बढ़ती जा रही है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘नरेंद्र मोदी के पास इसका जवाब नहीं देंगे। इस देश के छोटे और मिडिल बिजनस पर नरेंद्र मोदी ने हमला किया है। पहला हमला- नोटबंदी, दूसरा हमला- जीएसटी और तीसरा कोरोना के वक्त कोई मदद न देना। छोटे और मिडिल बिजनसमैन अपना धंधा नहीं चला पा रहे हैं।’

‘शहीद किसानों के लिए मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया’

अमेठी में राहुल गांधी ने कहा, ‘पहले नरेंद्र मोदी तीन काले कानून लाए। उन्होंने पहले कहा कि ये वो तीन कानून हैं जो किसानों के हित के लिए बनाए गए हैं। एक साल बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि गलती हो गई। हमने पूछा कि 700 किसान शहीद हुए उनको मुआवजा मिला? उन्होंने कहा कि किसी किसान की मौत नहीं हुई। पंजाब सरकार ने 400 किसानों को मुआवजा किया।

भारत-चीन के मुद्दे पर केंद्र को घेरते हुए राहुल ने कहा, ‘लद्दाख में चीन की सेना ने दिल्ली जितनी जमीन भारत से छीन ली लेकिन पीएम ने न कुछ कहा और न कुछ किया। इस बार उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी ने जमीन नहीं ली लेकिन कुछ देर बाद रक्षा मंत्रालय कहता है कि हां चीन ने जमीन ली है।’

मुद्दों से ध्यान भटकाते हैं मोदी- योगी

राहुल ने कहा कि हिंदू का रास्ता सत्याग्रह है जबकि हिंदुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह है। हिंदू पूरी जिंदगी सच्चाई के रास्ते पर चलने पर लगा देता है। उन्होंने कहा कि जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है वो हिंदू है और जो हिंसा फैलाता है वह हिंदुत्ववादी है।

अपने संबोधन में राहुल ने कहा, ‘टीवी पर ये भाषण 30 सेकंड चलेगा मगर ऐसा भाषण नरेंद्र मोदी ने दिया हो वह 6 महीने चलेगा क्योंकि हम दो हमारे दो। वो दोनों नरेंद्र मोदी की 24 घंटे टीवी पर मार्केटिंग करेंगे। कभी गंगा में स्नान करेंगे। कभी केदारनाथ चले जाएंगे। कभी हाइवे पर हवाई जहाज लैंड करेगा। बेरोजगारी और महंगाई पर आप का ध्यान न जाए, बस यही काम मोदी और योगी करते हैं।’