Friday , December 27 2024

आत्मघाती गोल से चेलसी से हारा टोटेनहम…

आत्मघाती गोल से चेलसी से हारा टोटेनहम

लंदन, 06 जनवरी। टोटेनहम के डिफेंडरों ने आसानी से गोल गंवा दिये जिसकी वजह से चेलसी ने लीग कप फुटबॉल सेमीफाइनल के पहले चरण में 2.0 से जीत दर्ज करके बढत बना ली।

पांचवें मिनट में केइ हावट्ज के शॉट पर डेविंसन सांचेस ने गेंद अपने ही गोल में डाल दी। इसके बाद टोटेनहम के जाफेट टेंगांगा और बेन डेविस ने चेलसी को दूसरा गोल तोहफे में दिया। जाफेट ने हेडर से गेंद बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन डेविस के कंधे से गेंद टकरा गई और उनके ही गोलकीपर हुजो लोरिस उसे रोक नहीं सके।

अगले बुधवार को दूसरे चरण का मुकाबला टेाटेनहम के घरेलू मैदान पर खेला जायेगा।

इस बीच चेलसी ने राहत की सांस ली है कि उसके स्टार स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू सार्वजनिक तौर पर क्लब के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने के बाद माफी मांगकर लौट आये हैं।

सियासी मीयर की रिपोर्ट