रीयाल बेटिस बड़ी जीत से स्पेनिश लीग में तीसरे स्थान पर बरकरार…

मैड्रिड, 19 जनवरी। स्ट्राइकर बोर्जा इगलेसियास के दो गोल की मदद से रीयाल बेटिस ने अलावेस को 4-0 से करारी शिकस्त देकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में अपने तीसरे स्थान को मजबूत किया।
इस जीत से रीयाल बेटिस चौथे नंबर पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड से चार अंक आगे हो गया है। वह शीर्ष पर काबिज रीयाल मैड्रिड से 12 अंक पीछे है।
बेटिस ने इगलेसियास के दो गोल और सर्जियो कनालेस के एक गोल से पहले हाफ में ही 3-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। जुआनमी जिमीनेज ने दूसरे हाफ के शुरू में टीम की तरफ से चौथा गोल करके उसकी बड़ी जीत सुनिश्चित की।
अन्य मैचों में रॉल डि टॉमस के इंजुरी टाइम के अंतिम क्षणों में किये गये गोल की मदद से एस्पानयोल ने कैडिज से मैच 2-2 से ड्रा खेला जबकि एल्ची ने लुकास बोए के 78वें मिनट में किये गये गोल की मदद से विल्लारीयाल को 1-0 से हराया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal