आईजीईएसएल ने 740 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किये….
नई दिल्ली, 08 फरवरी। आइनॉक्स विंड की इकाई आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लि.(आईजीईएसएल) ने अपने 740 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष दस्तावेज दाखिल कर दिए है।
आईजीईएसएल ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने सात फरवरी को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष एक मसौदा दस्तावेज दाखिल किया है।
कंपनी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, आईजीईएसएल के आईपीओ में 370 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी किये जायेंगे। साथ ही कंपनी द्वारा 370 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है।
इससे पहले दिसंबर 2021 में आईजीईएसएल के निदेशक मंडल (पहले आईनॉक्स विंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड) ने आईपीओ के जरिये धन जुटाने को मंजूरी दी थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट