अंडमान निकोबार में कोविड-19 के आठ नए मामले आए…
पोर्ट ब्लेयर, 10 फरवरी । अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के आठ नए मामले आए हैं जो गत दिन के मुकाबले 10 कम है। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,951 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई है और महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 129 पर स्थिर है।
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 168 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 9,654 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि अब तक यहां 6,05,689 लोगों का कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण हो चुका है।
सियासी मियार की रिपोर्ट