Saturday , December 28 2024

मौनी रॉय ने पति सूरज नांबियार को विश किया वैलेंटाइन डे, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें.

मौनी रॉय ने पति सूरज नांबियार को विश किया वैलेंटाइन डे, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें..

मुंबई, 14 फरवरी)। बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों मीडियो में खूब सुर्खियों बटोर रही हैं। पहले अपनी शादी फिर हनीमून और अब वैलेंटाइन डे को लेकर। शादी के बाद मौनी और सूरज नांबियार अपना पहला वैलेंटाइन डे मना रहे हैं। इस मौके पर मौनी ने पति सूरज को सोशल मीडिया पर स्पेशल नोट लिख वैलेंटाइन डे विश किया और अपनी कुछ रोमांटिक फोटोज भी शेयर की। न्यूली वेड कपल की ये तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही है। मौनी रॉय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फोटोज की एक सीरीज शेयर की है। जिनमें वह सूरज नांबियार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते दिख रही हैं। पोस्ट शेयर करते हुए मौनी ने कैप्शन में लिखा, ‘आपके साथ हर दिन कितना मजेदार होता है…हैप्पी लव डे बेबी।’ तस्वीरों में मौनी के कई अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं। एक तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की ड्रेस पहने सूरज संग पेड़ो के बीच बैठी सनसेट एंजॉय करती नजर आ रही है’ तो एक तस्वीर में दोनो रोमांटिक होते भी दिखे। हाल ही में मौनी और सूरज हनीमून से वापस आए लौटे हैं। दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी ने स्पॉट किया था और दोनों ने कैमरे के लिए खूब सारे पोज भी दिए। एयरपोर्ट पर जहां सूरज व्हाइट टी शर्ट, ओपन ब्लैक लेदर जैकेट और ब्लू जींस में नजर आए थे तो वहीं इस दौरान मौनी रेड व ब्लैक ट्रैकसूट में गॉगल्स और ओपन हेयर्स के साथ गजब की स्टाइलिश नजर आ रही थीं। हाथो में हाथ डाले एयरपोर्ट पर आते हुए कपल की केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी। आपको बता दें कि मौनी और सूरज हनीमून के लिए कश्मीर के गुलमर्ग गए थे। दोनों की हनीमून की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थी। जिनमें कुछ में मौनी बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच स्नो फॉल एंजॉय करती नजर आईं थी तो कुछ में गुलमर्ग की हसीन वीदियो में सूरज संग घूमती दिखी थी। मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने इसी साल 27 जनवरी को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। दोनों ने मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों से शादी की थी। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। जिनमें मौनी के कई खूबसूरत लुक देखने को मिले थे।

सियासी मीयार की रिपोर्ट