Friday , January 3 2025

यश दासगुप्ता को किस करती नजर आईं नुसरत जहां, वैलेंटाइन डे पर शेयर किया रोमांटिक विडियो.

यश दासगुप्ता को किस करती नजर आईं नुसरत जहां, वैलेंटाइन डे पर शेयर किया रोमांटिक विडियो..

कोलकाता, 14 फरवरी । बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहतीं हैं। यश दासगुप्ता के साथ उनके रिश्ते को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं। पर नुसरत जहां ने कभी भी साफ-साफ कुछ भी नहीं कहा। अब वैलेंटाइन डे पर एक्ट्रेस ने अपने और यश के कुछ रोमांटिक पल शेयर किए हैं। इस खूबसूरत से वीडियो की तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को किस करते हुए भी नजर आए। नुसरत जहां ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को खूब सारी तस्वीरों को जोड़ के बनाया गया है। हर तस्वीर में नुसरत और यश प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। कहीं एक दूसरे में खोए हुए, कभी हाथ पकड़े तो कभी किस करते, इन लवबर्ड को वैलेंटाइन डे पर रोमांटिक होते देख, फैंस काफी खुश हो रहे हैं। नुसरत ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं जल्दी में नहीं हूं, मैं आपको धीरे-धीरे जान रही हूं, मैं अपना समय ले रहा हूं.. हमारी आत्मा एक है, तुम्हारी और मेरी…। बता दें कि बीते साल नुसरत जहां के घर बच्चे का जन्म हुआ। पहले तो पिता के नाम को लेकर काफी खबरें उड़ी, पर बाद में बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट पर यश का नाम देख कंफर्म हो गया कि ये कपल हैं। वहीं नुसरत जहां ने हाल ही में इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू दिया जिसने उनसे कई विषयों पर सवाल किए गए। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उनकी और यश की शादी हो चुकी है, तो नुसरत ने जवाब दिया, ‘हमें दोबारा शादी करने की जरूरत नहीं है। यह कैसा लगता है? साथ ही उन्होंने कहा की लोगों को उनकी शादी से मतलब नहीं होना चाहिए। इसी इंटरव्यू में नुसरत ने कहा कि मैं मुस्लिम हूं और यश हिंदू हैं हमारा बच्चा इस देश के सेकुलर होने की निशानी है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट