Monday , December 30 2024

रितेश से बहुत दुखी है राखी सावंत, बोलीं- उसने मुझे यूज किया, उसे भगवान के हाथ में देती हूं, वो करेंगे न्‍याय

रितेश से बहुत दुखी है राखी सावंत, बोलीं- उसने मुझे यूज किया, उसे भगवान के हाथ में देती हूं, वो करेंगे न्‍याय….

मुंबई, 16 फरवरी । राखी सावंत ने हाल ही सोशल मीडिया पर बताया था कि वह पति रितेश से अलग हो गई हैं। वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले राखी सावंत ने यह बात सबको बताई। लेकिन बाद में जब वह कैमरे के सामने आईं तो राखी सावंत फूट-फूटकर रो पड़ीं। राखी सावंत ने रितेश पर कई आरोप लगाए और बताया कि उन दोनों के बीच कहां क्या गलत हुआ।

राखी सावंत को 15 फरवरी को जिम जाते हुए स्पॉट किया गया। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान राखी सावंत बिलख पड़ीं। उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं चाहती कि किसी के पैरंट्स पुलिस स्टेशन या कोर्ट-कचहरी जाएं। रितेश मैं तुम पर कोई इल्जाम नहीं लगाऊंगी। मैं किसी के पास नहीं जाऊंगी क्योंकि मेरे पास भगवान है। मैं तुम्हें भगवान के हाथ में देती हूं।’

राखी ने रोते हुए कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है जैसे रितेश ने मेरा यूज किया। राखी ने आगे कहा, ‘रितेश ने मुझे यूज किया। मैंने उन्हें कोई यूज नहीं किया। अगर किया होता तो उसने मुझे अभी मुंबई में फ्लैट लेकर दिया होता। वो मेरे नाम पर होता। उसने मुझे कोई सिक्यॉरिटी नहीं दी है। शादी में एक इयरिंग और नेकलेस देने से वो कोई प्रॉपर्टी नहीं हो जाती। उसने मुझे कुछ नहीं दिया। आज भी मैं अपने ही घर में रहती हूं। आज भी मैं मेरे घर से लेकर ड्राइवर और मेड तक का खर्च मैं संभालती हूं।’

राखी ने आगे कहा, ‘जब मैं बिग बॉस में रितेश को लेकर गई थी तो कितना खुश थी। मुझे पहले पता होता कि बिग बॉस के बाद रितेश मुझे छोड़ने वाले हैं तो मैं कभी उन्हें लेकर नहीं जाती। और अपने ऊपर दाग लेकर नहीं आती। रितेश मुझे छोड़कर चले गए हैं क्योंकि उनके वाइफ के साथ कुछ लीगल इशूज हो गए हैं। उनके बच्चे हैं। उनकी वाइफ कोर्ट में चली गई। रितेश ने मुझे पर इल्जाम लगाए कि तुमने बिग बॉस में ले जाकर मेरी लाइफ खराब कर दी। मेरा करोड़ों का नुकसान हुआ। मेरे कैरेक्टर पर लांछन लगा। तुमने मेरा यूज किया।’

राखी ने आगे कहा कि वह रितेश के खिलाफ कोई केस या शिकायत नहीं करना चाहेंगी। वह उन्हें और मुश्किल में नहीं डालेंगी। राखी ने कहा कि वह रितेश और उनकी फैमिली से प्यार करती हैं।

रितेश उस वक्त चर्चा में आए थे जब 2020 में राखी ने कहा था कि उन्होंने रितेश से शादी कर ली है। हालांकि तब तक रितेश का चेहरा किसी के सामने नहीं आया था। लेकिन 2021 में जब राखी ने ‘बिग बॉस 15’ में रितेश के साथ एंट्री की तो सबको यकीन हो गया कि रितेश और राखी पति-पत्नी हैं। बिग बॉस के घर में ही रितेश ने बताया था कि वह राखी से कैसे मिले थे और कैसे प्यार हुआ था। रितेश ने बताया था कि राखी से उनकी मुलाकात वॉट्सऐप के जरिए हुई थी और तब उन्होंने पीए के जरिए राखी का नंबर लिया था। रितेश जब ‘बिग बॉस 15’ में थे तो बाहर उनकी पत्नी स्निग्धा प्रिया ने खुलासा किया कि वह पहले से शादीशुदा हैं। उनका बच्चा भी है और तलाक भी नहीं हुआ है। इसके बाद से राखी और रितेश की जिंदगी में हलचल मच गई थी।

सियासी मीयार की रिपोर्ट