गर्लफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधे गगन अरोड़ा ने एक महीने बाद फैंस के साथ साझा की खुशखबरी…
मुंबई, 22 मार्च छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाले अभिनेता गगन अरोड़ा अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मुदिता के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं, लेकिन ये खुशखबरी गगन ने अपनी शादी के एक महीने बाद फैंस के साथ साझा की है। गगन अरोड़ा ने अपनी शादी की दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा-‘लगभग एक महीने पहले, कोरोना की लहर के अंत में बहुत सारे प्रतिबंधों के बीच हमने एक छोटे से फंक्शन में अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर इस नई यात्रा की शुरुआत की है। आप मुझे हर रोज खुश करती हैं, चाहे वह आपके महंगे लहंगे में हो या आपके आरामदायक पजामे में, आप मुझे रोज एक बेहतर इंसान बनाती हैं, चाहे वह आपके हेवी शादी के मेकअप में हो या सीधे बेड लुक में। उसने कहा कि अगर मुझे वह पसंद है, तो एक अंगूठी पहना दूं तो मैंने पहना दी। वह किस लीचड़ के साथ फंस गई है, कुछ दिनों में पता चलेगा। तब तक के लिए मिसेज अरोड़ा का स्वागत नहीं करोगे। वहीं, इसके साथ गगन ने दूसरी तस्वीर, जिसमें गगन और उनकी पत्नी भागते हुए दिख रहे हैं, के लिए लिखा कि यह हमारा प्लान बी था, अगर घरवाले नहीं मानते तो। आज से 12 साल पहले मुदिता को देखकर अपने दोस्तों को कहा था कि यही तुम्हारी भाभी बनेगी।’ गगन अरोड़ा के इस पोस्ट के बाद फैंस एवं सेलिब्रिटी उन्हें बधाई दे रहे हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट