Sunday , December 29 2024

सेल्फी लेने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया किशोर,मौत….

सेल्फी लेने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया किशोर,मौत….

सहारनपुर, 28 मार्च । उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में रविवार देर शाम सेल्फी लेने के दौरान एक किशोर ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी।

पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि कैलाशपुर निवासी 16 वर्षीय किशोर नागल में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था और रविवार देर शाम वह अपने साथी के साथ घूमने निकला।

उन्होंने बताया कि वह नागल रेलवे स्टेशन पहुंच गया और पटरियों पर खडा होकर सेल्फी लेने लगा, इस दौरान उसने एक वीडियो भी बनाया।

उन्होंने बताया कि किशोर ने फोटो और वीडियो बनाते वक्त कान में इयरफोन लगा रखा था, इसलिए उसे पीछे से आ रही अहमदाबाद मेल एक्सप्रेस की आवाज नहीं सुनाई दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट