Saturday , December 28 2024

जल जीवन और स्वच्छ भारत मिशन योजना के लिए प्रतिबद्ध है एनडीएमसी : सतीश उपाध्याय…

जल जीवन और स्वच्छ भारत मिशन योजना के लिए प्रतिबद्ध है एनडीएमसी : सतीश उपाध्याय…

नई दिल्ली, 03 अप्रैल। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने विनय मार्ग पर स्थित आईएसओ प्रमाणित जल प्रयोगशाला अमृत भवन का दौरा किया। इस दौरान एनडीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान उपाध्याय ने कहा कि हमारे शरीर के 70 फीसदी तरल पदार्थ पानी है और एनडीएमसी क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक घर को एनडीएमसी स्वच्छ और शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में 7 स्टार रैंकिंग हासिल करना भी एनडीएमसी का लक्ष्य है, इसीलिए प्रधानमंत्री द्वारा घोषित जल जीवन और स्वच्छ भारत मिशन योजनाओं के तहत एनडीएमसी प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। उपाध्याय ने अमृत भवन के दौरे के दौरान बताया कि डब्ल्यूटीपी (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) से उपचार के बाद उत्पादित पेयजल की गुणवत्ता दिल्ली जल बोर्ड द्वारा एनडीएमसी के लिए विभिन्न जल आपूर्ति रिलीज बिंदुओं तक बनाए रखी जाती है। भूमिगत जलाशयों (यूजीआर) में पानी की प्राप्त गुणवत्ता नियंत्रण और तकनीकी परीक्षा की देखरेख में स्वतंत्र रूप से जल निगरानी प्रकोष्ठ द्वारा अमृत भवन की इन हाउस प्रयोगशाला सुविधाओं द्वारा जांचा परखा जाता है। इस दौरान तकनीकी विवरण देते हुए अधीक्षण अभियंता जलापूर्ति अजय गुप्ता ने बताया कि एनडीएमसी ट्रीटेड पीने योग्य पानी का उत्पादन नहीं करता है लेकिन दिल्ली जलबोर्ड से 19 इनलेट पॉइंटस के माध्यम से भारी मात्रा में पानी खरीदता है। इसमें से 16 तालकटोरा, हसनपुर, पालम जलाशयों से यह प्राप्त किया जाता है। जलबोर्ड द्वारा और एनडीएमसी क्षेत्र में फैले 25 भूमिगत जलाशयों में निजामुद्दीन, सिकंदरा रोड और सुप्रीम कोर्ट के तीन टैपिंग पॉइंट से निरंतर आपूर्ति होती है।

सियासी मियार की रिपोर्ट