Saturday , January 4 2025

जाम के चलते स्कूल की बसें देरी से पहुंचीं…

जाम के चलते स्कूल की बसें देरी से पहुंचीं…

नई दिल्ली, 04 अप्रैल । दिल्ली की सड़कों पर जाम की वजह से सोमवार को कई स्कूलों की बसें सुबह देरी से पहुंचीं। इस संबंध में स्कूल के व्यस्त समय में यातायात व्यवस्था के सुचारू परिचालन की मांग को लेकर एक्शन कमेटी अनएडेड रिकॉग्नाइज्ड प्राइवेट स्कूल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है।

कमेटी महासचिव भरत अरोड़ा ने बताया कि दो वर्ष बाद पूरी क्षमता से खुलने के बाद स्कूलों ने अपनी परिवहन सेवाएं शुरू कर दी हैं। लेकिन, यातायात अव्यवस्था के चलते स्कूलों में सुबह के समय बसें देरी से पहुंचीं। छात्रों को दोपहर घर छोड़कर आने में भी देरी हुई। पत्र में स्कूल कैंपस के बाहर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने, यातायात पुलिसकर्मी तैनात करने और स्कूलों के व्यस्त समय पर रोड पर यातायात के सुचारू परिचालन को लेकर मांग की गई है।

सियासी मियार की रिपोर्ट