दिल्ली में 18 वर्ष से ऊपर की 91 फीसदी आबादी को कोरोना टीके की दोनों खुराक लगी…
नई दिल्ली, 04 अप्रैल। दिल्ली में मास्क न लगाने पर जुर्माना हटा दिया गया है। राजधानी में देश के कई अन्य राज्यों के मुकाबले टीकाकरण अधिक हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र की 91 फीसदी आबादी यानी 1.35 करोड़ लोगों को कोरोना के खिलाफ टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं।
इसके अलावा राजधानी में पंजीकृत आबादी से भी ज्यादा यानी 111 फीसदी लोगों को टीके की एक खुराक लग चुकी है। यह संख्या 100 फीसदी से अधिक इसलिए हुई कि दिल्ली के आसपास के इलाकों के लोगों ने भी बड़ी संख्या में दिल्ली आकर टीका लगवाया है। 15 से 17 साल की उम्र के भी 94 फीसदी लोगों को कोरोना के खिलाफ टीके की एक खुराक लग चुकी है। इस आयु वर्ग के 74 फीसदी लोगों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं। इसके अलावा 12 से 14 साल तक के बच्चों का टीकाकरण 16 मार्च से ही शुरू हुआ था। अभी तक इस आयु वर्ग के 53 फीसदी बच्चों ने टीके की एक खुराक लगवा ली है।
रविवार शाम तीन बजे तक दिल्ली में कोरोना के टीके की कुल 32,693,381 खुराक लग चुकी हैं। इनमें से 17,834,745 पहली खुराक हैं और 14,356,029 दूसरी खुराक हैं। अन्य 502,607 खुराक 60 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों को प्रिकॉशन डोज के रूप में दी जा चुकी हैं। दिल्ली सरकार के अधिकारी के मुताबिक अभी बहुत लोगों ने दूसरी खुराक नहीं लगवाई है। उनके लिए यह अभियान तेज किया जाना है।
सियासी मियार की रिपोर्ट