Wednesday , December 25 2024

शहीद सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल को दी श्रद्धांजलि…

शहीद सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल को दी श्रद्धांजलि…

श्रीनगर, 05 अप्रैल । श्रीनगर के मेसूमा इलाके में आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल विशाल कुमार को मंगलवार को बडगाम में श्रद्धांजलि दी गई। डीजीपी दिलबाग सिंह ने पुष्प अर्पित कर हेड कांस्टेबल विशाल कुमार को श्रद्धांजलि दी।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को पूरा भारत सलाम करता है। हम इस आतंकी हमले को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए हमारा प्रयास हमेशा जारी रहेगा।

श्रीनगर के मेसूमा इलाके में आतंकियों ने सोमवार दोपहर को अचानक हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद और एक जवान घायल हो गया था। घायल जवान का उपचार मंगलवार को भी श्रीनगर अस्पताल में जारी है।

सियासी मियार की रिपोर्ट