देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना से 71 की मौत..
नई दिल्ली, 06 अप्रैल । देश में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों के दौरान 71 मरीजों ने जान गंवाई है। इसके साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,21,487 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 185 करोड़ चार लाख 11 हजार 569 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के एक हजार 86 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश के विभिन्न अस्पताल में उपचार करवा रहे कोरोना रोगियों की संख्या 11 हजार 871 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.03 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत हो गयी है।
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में एक हजार 198 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 24 लाख 97 हजार 567 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.76 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख 81 हजार 374 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 79 करोड़ 20 लाख 27 हजार 142 कोविड परीक्षण किए हैं। देश में इस समय कोविड-19 से होने वाली मौतों की दर 1.21 प्रतिशत है। केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में छह की वृद्धि होने के बाद इनकी संख्या 3345 हो गयी। वहीं, 282 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6462811 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 68196 हो गया है। कर्नाटक में सक्रिय मामले 32 घटकर 1510 हो गए हैं। इस दौरान 61 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 3904162 हो गई है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 40055 है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट