Friday , January 3 2025

मुख्यमंत्री मान ने कार्यबल से कहा, पंजाब को गैंगस्टर से मुक्त करें…

मुख्यमंत्री मान ने कार्यबल से कहा, पंजाब को गैंगस्टर से मुक्त करें…

चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नवगठित गैंगस्टर रोधी कार्यबल (एजीटीएफ) से शुक्रवार को कहा कि लोगों का कानून और व्यवस्था पर विश्वास बहाल करने के लिए राज्य से गैंगस्टर को निकाल फेंकें।

यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक नवगठित एजीटीएफ टीम की यहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मान ने दोहराया कि उनकी सरकार राज्य से गिरोहवाद का सफाया करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंजाब जैसे शांतिपूर्ण राज्य पर यह धब्बा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एजीटीएफ को जरूरत के हिसाब के मानवबल, उन्नत प्रौद्योगिकी, वाहन और उचित कोष से सशक्त किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने कुछ दिन पहले ही राज्य से संचालित गैंगस्टर के नेटवर्क को उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से कार्यबल का गठन किया है।

आधिकारिक बयान में मुख्यमंत्री को उद्धृत करते हुए कहा कि पंजाब के तीन करोड़ लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है और ‘‘वह इसे पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’’

मान ने एजीटीएफ को राज्य के 361 पुलिस थानों के अलावा मोहाली, अमृतसर और फजलिका के राज्य विशेष परिचालन प्रकोष्ठ (एसएसओसी) की सेवाओं का उपयोग करने के लिए अधिकृत किया है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट