नशे में बेटों को पीटने से रोका तो पत्नी पर हमला
नई दिल्ली, । शाहदरा के फर्श बाजार में बेटों को पीटने से मना करने पर नशे में धुत युवक ने पत्नी को चाकू घोप दिया। घायल 24 वर्षीय गुलफिशा का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़िता की शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।
पीड़िता गुलफिशा परिवार के साथ विश्वास नगर में रहती हैं। परिवार में पति और दो बच्चे हैं। गुलफिशा के अनुसार, गुरुवार रात आठ बजे शाहरुख शराब के नशे में घर आया और किसी बात पर नाराज होकर बच्चों को पीटने लगा। गुलफिशा ने उसे बच्चों को पीटने से मना किया तो वह भड़क गया। आरोपी चाकू लेकर आया और गुलफिशा के कमर में घोप दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने पर पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार पहुंचे और महिला को डॉ. हेडगवार अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार चल रहा है। पुलिस केस दर्ज कर गुलफिशा के पति शाहरुख की तलाश कर रही है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट