Friday , December 27 2024

चिड़ियाघर में फव्वारे से वन्यजीवों को दी जा रही राहत…

चिड़ियाघर में फव्वारे से वन्यजीवों को दी जा रही राहत…

नई दिल्ली,। चिड़ियाघर में वन्यजीवों को गर्मी के मौसम में लू के थपेड़ों और चिलचिलाती धूप से बचाने के लिए प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं। वन्यजीवों के लिए बाड़ों के अंदर कूलर और पंखों की व्यवस्था की गई है। चिड़ियाघर के रेंज अधिकारी सौरभ वशिष्ठ ने बताया कि बाड़े के अंदर घास को गीला और ठंडा बनाए रखने के लिए स्प्रिंकलर (फव्वारे) शुरू कर दिए हैं। जिससे पानी का छिड़काव होता रहे। वन्यजीवों के खान-पान में भी बदलाव किया गया है। खाने-पीने के लिए मौसम के हिसाब से चीजें दी जा रही हैं। शाकाहारी वन्यजीवों को तरबूज, खरबूज, ककड़ी, खीरा, सेब, केला सहित कई दूसरी चीजें दी जा रही हैं। वहीं, मांसाहारी वन्यजीवों के खाने में मीट की मात्रा को कम कर दिया गया है। पानी के अंदर ग्लूकोज मिलाकर दिया जा रहा है। जिससे शरीर में पानी की कमी न हो।

पक्षियों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा : सुबह और शाम के समय स्प्रे पंप की मदद से वन्यजीवों को नहलाया जाता है। हाथी के लिए कृत्रिम तालाब तैयार किया गया है क्योंकि वह कीचड़ में रहना ज्यादा पसंद करता है। पक्षियों पर पानी का छिड़काव कर गर्मी से राहत दिलाई जाती है। इसके अलावा भालू को खाने में खीरा और बेल का शरबत और गैंडा, हाथी को खिचड़ी दी जाती है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट