Saturday , December 28 2024

सर्जरी कर गर्दन से छह सेमी का ट्यूमर निकाला….

सर्जरी कर गर्दन से छह सेमी का ट्यूमर निकाला….

नई दिल्ली, । दिल्ली एक अस्पताल में एक बुजुर्ग की गर्दन से छह सेंटीमीटर का ट्यूमर सफल सर्जरी के बाद निकाल दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि गर्दन में इस जगह इतना बड़ा टयूमर होना दुर्लभ मामला है। अब मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

कश्मीर से इलाज के लिये आए 60 वर्षीय अजमल (बदला नाम) को सांस लेने और निगलने में समस्या हो रही थी। कुछ दिनों बाद उनकी आवाज भी बदलने लगी। समस्या बढ़ने पर वह सर गंगाराम अस्पताल के ईएनटी और हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी विभाग में दिखाने के लिए आए। जांच में पाया गया कि उनकी गर्दन और ऊपरी छाती के निचले हिस्से में लगभग छह सेमी का ट्यूमर था, जो श्वांसनली (विंड पाइप) और भोजन नली को काफी संकुचित कर रहा था। इससे सांस लेने और निगलने में कठिनाई हो रही थी।

अस्पताल के डॉ. संगीत कुमार अग्रवाल ने बताया कि ट्यूमर की जगह बहुत दुर्लभ थी और सर्जरी में चुनौती मस्तिष्क, भोजन नली और श्वांसनली (विंड पाइप) में जाने वाली प्रमुख रक्त वाहिकाओं को बचाने की थी। तीन घंटे की चुनौतीपूर्ण सर्जरी के बाद इसे हटा दिया गया। डॉक्टर का कहना है कि इतने जटिल स्थान पर ट्यूमर बहुत ही कम देखने को मिलते हैं।

सियासी मीयार की रिपोर्ट