राधिका मदान-स्टारर सना की शूटिंग पूरी हुई….
मुंबई, 19 अप्रैल । राष्ट्रीय पुरस्कार-फिल्म निर्माता सुधांशु सरिया की आगामी फिल्म सना की शूटिंग पूरी हो गई है। प्रोडक्शन हाउस ने रैप-अप की घोषणा करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। सरिया निर्देशन की कहानी एक आंतरिक लड़ाई में एक जिद्दी और महत्वाकांक्षी लड़की की रूपरेखा तैयार करती है।
फिल्म में राधिका मुख्य भूमिका में नजर आएंगी और उनके साथ पूजा भट्ट, सोहम शाह और शिखा तलसानिया भी हैं। अभिनेत्री ने कहा कि कई बार आप चरित्र में रहते हैं और कई बार ऐसा भी होता है जब चरित्र बस आप में रहता है। सना की शूटिंग पूरी हो चुकी है। मैं इसकी रिलीज को इंतजार नहीं कर सकती।
सरिया ने साझा किया कि सना के लिए जो उत्साह था, जब हम इसकी शूटिंग कर रहे थे, वह प्रेरणादायक था। मैं उन सभी चीजों और लोगों का बहुत आभारी हूं जिन्होंने इस यादगार फिल्म को बनाने के लिए काम किया। मुझे बहुत खुशी है कि हम ने तय समय पर शूटिंग खत्म कर ली है और मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है। हम बहुत जल्द पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू करेंगे। सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित और लिखित फोर लाइन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, सना में राधिका मदान, पूजा भट्ट, शिखा तलसानिया और सोहम शाह हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट