रणबीर-आलिया की शादी: रणबीर ने ब्राइड्समेड्स को 12 लाख रुपये देने का किया वादा!..
मुंबई, 19 अप्रैल । बॉलीवुड स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इंटरनेट पर एक फोटो के जरिए तमाशा के एक्टर रणबीर कपूर ने ब्राइड्समेड्स को 12 लाख रुपये देने का वादा किया है।
दरअसल, आलिया भट्ट की करीबी दोस्त तान्या साहा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर-आलिया की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में, रणबीर ब्राइड्समेड्स से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में एक नोट है, जिसमें लिखा है, मैं रणबीर.. आलिया का पति, सभी ब्राइड्समेड्स को 12 लाख देने का वादा करता हूं।
दरअसल, तस्वीरों में रणबीर अपनी सालियों और ब्राइड्समेड्स के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। तान्या ने शादी की कई और तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें वो शादी का जश्न मनाती हुई नजर आ रही हैं। करीब पांच साल तक डेटिंग करने के बाद आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल को शादी कर ली। उनकी प्रेम कहानी ब्रह्मास्त्र के सेट पर शुरू हुई। ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट