Friday , January 3 2025

सीरिया को रासायनिक हथियारों के मुद्दे का राजनीतिकरण करने के खिलाफ चेतावनी..

सीरिया को रासायनिक हथियारों के मुद्दे का राजनीतिकरण करने के खिलाफ चेतावनी..

तेहरान, 01 मई। ईरान ने कहा है कि सीरिया के रासायनिक हथियारों के मुद्दे का राजनीतिकरण करने से दुनिया के रासायनिक हथियारों के अधिकार को खतरा होगा और इस मुद्दे पर सीरिया के साथ रचनात्मक बातचीत में बाधा आएगी। ये जानकारी ईरानी प्रेस टीवी की रिपोर्ट से सामने आई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रेस टीवी के हवाले से बताया कि संयुक्त राष्ट्र में ईरान की उप स्थायी प्रतिनिधि जहरा इरशादी ने शुक्रवार को सीरिया में रासायनिक हथियारों की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सत्र में यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा कि ईरान कहीं भी, किसी के द्वारा और किसी भी परिस्थिति में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का कड़ा विरोध करता है।

इरशादी के हवाले से कहा गया, हम सीडब्ल्यूसी (केमिकल वेपन्स कन्वेंशन) के पूर्ण, प्रभावी, गैर-राजनीतिक और गैर-भेदभावपूर्ण कार्यान्वयन के लिए अपने आह्वान को दोहराते हैं।

ईरानी संयुक्त राष्ट्र के राजदूत ने सीडब्ल्यूसी के लिए अंतर सरकारी कार्यान्वयन निकाय, रासायनिक हथियार निषेध संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) के अधिकार को संरक्षित करने का भी आह्वान किया।

उन्होंने कहा, हम सीरिया द्वारा 16 मार्च को ओपीसीडब्ल्यू को अपनी 100वीं मासिक रिपोर्ट सौंपने का स्वागत करते हैं, जिसमें उसके रासायनिक हथियारों और उनकी उत्पादन सुविधाओं के विनाश से संबंधित गतिविधियों के बारे में बताया गया है।

इरशादी ने कहा, यह निराशाजनक है कि कुछ राज्यों के दलों ने सीरिया के रासायनिक हथियारों के मुद्दे का राजनीतिकरण कर दिया है, जिससे ओपीसीडब्ल्यू को सीरिया द्वारा अपने दायित्वों के अनुपालन की पुष्टि करने से रोक दिया गया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट