Friday , January 3 2025

देश में कोरोना के 3,545 नये मामले..

देश में कोरोना के 3,545 नये मामले..

नई दिल्ली, 06 मई । देश में कोरोना महामारी ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है और पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,545 नये मामले दर्ज हुए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 30 लाख 94 हजार 938 तक पहुंच गई है।

देश में पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हुई है, जिन्हें शामिल करते हुए अब तक कोरोना से जंग में हार चुके मरीजों की संख्या पांच लाख 24 हजार 02 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में एक अरब 89 करोड़ 81 लाख 52 हजार 695 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत, रिकवरी रेट 98.74 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

देश में गुरुवार को 3,549 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 51 हजार 248 मरीज कोविड से उबर चुके हैं।

राजधानी में सक्रिय मामले 107 और घटकर 5,746 रह गए। वहीं 1,472 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 18,57,846 पर पहुंच गया जबकि इस दौरान एक भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 26,177 पर बरकरार है।

हरियाणा में भी सक्रिय मामले 199 और घटकर 2, 535 हो गये हैं। इस दौरान 733 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 9,81,881 हो गयी जबकि मृतकों का आंकड़ा 10,620 पर स्थिर है।

केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 11 घटकर 2,888 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 327 बढ़कर 64,70,924 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 69,164 पर बनी हुई है।

सियासी मियार की रिपोर्ट