कांग्रेस अध्ययक्ष सोनिया गांधी नव संकल्प शिविर में भाग लेने उदयपुर पहुंची…
उदयपुर, 13 मई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित सैकड़ों कांग्रेस नेता पार्टी के आज से आयोजित तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर में भाग लेने के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं। सोनिया गांधी के आज उदयपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं अन्य कांग्रेस नेताओं ने उनका हवाई अड्डे पर स्वागत किया। इसके बाद वह ताज अरावली होटल के लिए रवाना हो गई। इससे पहले सुबह राहुल गांधी रेलगाड़ी से उदयपुर पहुंचे जहां श्री गहलोत ने उनका स्वागत किया। राजस्थानी अंदाज में उनका रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता मौजूद थे। श्री राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के प्रभारी रहे अविनाश पांडे सहित कई कांग्रेस नेता आये है जिन्हें बस से बस से होटल ताज अरावली लाया गया। बस में श्री गहलोत भी उनके साथ आये। श्रीमती प्रियंका गांधी भी उदयपुर पहुंच चुकी और श्री गहलोत एवं अन्य पार्टी नेताओं उनका स्वागत किया। शिविर में भाग लेने के लिए डेढ़ सौ से अधिक नेता गुरुवार को ही उदयपुर पहुंच गए थे। जिनमें रणदीप सिंह सुरजेवाला, मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर, के सी वेणुगोपाल, सचिन पायलट सहित कई नेता शामिल हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डोटासरा, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित राजस्थान के कई नेता पहले ही उदयपुर पहुंच गये थे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह शिविर कांग्रेस को नई दिशा एवं और मजबूत करने वाला साबित होगा। शिविर की शुरुआत सोनिया गांधी भाषण से होगी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट