राजस्थान में तूफान की तबाही, दो लोगों की मौत..
जयपुर, 24 मई। राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित कई स्थानों पर सोमवार देर रात आये तूफान से कोटा में दो लोगों की मौत हो गई तथा कुछ लोग घायल हो गए वहीं जगह जगह बिजली के खंभे एवं पेड़ गिर गए और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात आये धूल भरे तेज तूफान से कोटा के नयापुरा में पेड़ गिर जाने से उसके नीचे दबने से प्रमानंद सैनी की मृत्यु हो गई। इसी तरह रंगपुर क्षेत्र में कच्ची दीवार गिर जाने से गोलू केवट (22) की मौत हो गई जबकि बोर खेड़ा में कच्चे मकान के क्षतिग्रस्त होने से एक महिला घायल हो गई। तूफान इतना तेज बताया जा रहा है कि इससे कई मकानों की छत्तों पर लगे टीन शेड उखड़ गए वहीं कई छप्पर उड़ गए तथा इस दौरान कई छोटे वाहनों को भी नुकसान पहुंचा।
इसके अलावा जयपुर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में दर्जनों पेड़ और बिजली के पोल गिर गए। इस दौरान शहर में बिजली भी गुल रही। तूफान से घरों में धूल भर गई। विद्याधर नगर क्षेत्र में बिजली का खंभा गिर जाने रास्ता भी जाम हो गया। कई स्थानों पर पेड़ गिर गए और कुछ स्थानों पर उनके नीचे खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
तूफान के कारण जयपुर हवाई अड्डा भी प्रभावित हुआ जहां इस दौरान कुछ हवाई जहाज नहीं उतर पाये। इस कारण उन्हें अहमदाबाद भेजना पड़ा। प्रदेश में इसके अलावा चूरू, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, टोंक, बूंदी सहित अन्य कई स्थानों पर तूफान का असर रहा जिससे लोग प्रभावित हुए। इस तूफान के बाद जयपुर सहित कई स्थानों पर वर्षा भी हुई।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में जयपुर में 16 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। इसी तरह चुरु में भी इस दौरान 16 मिलीमीटर वर्षा हुई। इसके अलावा भीलवाड़ा में 15, कोटा में पांच एवं बीकानेर में एक मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। राज्य के अन्य कुछ स्थानों पर भी हल्की वर्षा एवं बूंदाबांदी के समाचार है।
मौसम में आये बदलाव से पिछले चौबीस घंटों में तापमान में आठ-नौ डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आई जिससे जयपुर में अधिकतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस गिरकर 33.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम था। इसी तरह उदयपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कमी के साथ 34.5, सीकर में सामान्य से चार डिग्री कमी के साथ 36.5, अलवर में सामान्य से पांच डिग्री कमी के साथ 35.8, चुरु में सामान्य से चार डिग्री कमी के साथ 38.5, गंगानगर में सामान्य से छह डिग्री कमी के साथ 35.9, अजमेर मेें 35.9, बीकानेर में 39.7, भीलवाड़ा में 37.कोटा में 40, चित्तौड़गढ एवं जोधपुर में 36.8, बीकानेर में 39.7, बाड़मेर में 40.7 एवं जैसलमेर में 43.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
इसी तरह न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई और जयपुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस कमी के साथ 18.9, चुरु में सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस कमी के साथ 18.4, गंगानगर में सामान्य से पांच डिग्री की कमी के साथ 21, अजमेर में सामान्य से नौ डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ 19.2 एवं बीकानेर में 23.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
सियासी मीयार की रिपोर्ट