देश में 24 घंटे में कोरोना के नौ मरीजों की मौत.
नई दिल्ली, 06 जून । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नये मामलों में वृद्धि के बीच पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से नौ मरीजों की मौत हुई हैं। इस दौरान केरल में सबसे अधिक चार मौत, उत्तर प्रदेश में दो तथा कर्नाटक, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच लाख 24 हजार 701 हो गई है। इसी के साथ देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के सक्रिय मामलों में भी जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली। बीते 24 घंटे में सक्रिय मामले 1,730 बढ़कर 25,782 हो गये हैं। इस दौरान कोविड संक्रमण के 4518 नये मरीज सामने आयें हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 194 करोड़ 12 लाख 87 हजार टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण से 2,779 मरीज ठीक हुये हैं। इसी के साथ अभी तक कुल चार करोड़ 26 लाख 30 हजार 852 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। इन नये आंकड़ों के साथ देश में दैनिक संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत, स्वस्थ होने वालों की दर 98.73 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में दो लाख 78 हजार 59 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 85 करोड़ 29 लाख एक हजार 546 कोविड परीक्षण किए हैं।
केरल में कोरोना वायरस के 545 सक्रिय मामले बढ़कर 8,835 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 995 बढ़कर 6485285 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या चार बढ़कर 69790 है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 879 बढ़कर 6,767 हो गयी है। वहीं,614 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 7738564 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,866 हो गया है। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 154 बढ़कर 2,414 हो गयी है। वहीं, 146 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 3910837 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 40108 हो गया है। दिल्ली में सक्रिय मामले 45 घटकर 1,422 हो गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 388 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1881096 तक पहुंच गई। अभी तक इस महामारी से 26212 लोगों की मौत हो चुकी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट