बुलडोजर अभियान के खिलाफ आए कांग्रेस, पूरे परिवार को क्यों मिले सजा : दिग्विजय
भोपाल, 13 जून । एक दिन पहले मध्यप्रदेश सरकार पर आरोपियों के परिसर बुलडोजर से ढहाने को लेकर हमलावर हो चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज इस मामले को लेकर केंद्र और उत्तरप्रदेश सरकार को निशाने पर लिया है। श्री सिंह ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि कांग्रेस को ये घर ढहाने की अवैध परंपरा का कड़ा विरोध करना ही होगा। दोषी को सजा दीजिए, पर पूरे परिवार को क्यों सजा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि क्या ये परंपरा संविधानसम्मत है। श्री सिंह ने कहा, ‘क्या आप भगवान राम के सच्चे अनुयायी हैं? क्या आपने रामचरितमानस में महामना तुलसीदास जी की यह पंक्तियाँ नहीं पढ़ीं? “रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन ना जाई” शपथ का आदर कर निष्पक्षता से राज्य का संचालन करें।’ इसी क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए कहा, ‘मोदी जी योगी जी रामराज्य मंदिर बनाने से नहीं राम जी के आचरण का पालन करने से आएगा। संविधान की शपथ का पालन करो। जो अटल जी ने आपको “राज धर्म” का पालन करने की सलाह दी थी उसका पालन करो, अन्यथा इतिहास आपको कभी माफ़ नहीं करेगा।’
सियासी मियार की रिपोर्ट