जम्मू में बीएसएफ की सशस्त्र घुसपैठियों से मुठभे….
जम्मू, 13 जून । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सशस्त्र घुसपैठियों के साथ कुछ देर मुठभेड़ के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर यहां घुसने की उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना रविवार को रात करीब साढ़े नौ बजे अरनिया सेक्टर में हुई, जब बीएसएफ के चौकन्ने सैनिकों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप संदिग्ध गतिविधि देखी।
उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवानों ने घुसपैठियों को ललकारा, जिन्होंने जवानों पर गोलीबारी की। बीएसएफ जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बीएसएफ ने उन पर कुछ गोलियां चलाकर जवाबी कार्रवाई की, जिसके कारण वे भाग गए। सोमवार सुबह इलाके की तलाशी ली गयी लेकिन कुछ भी (आपत्तिजनक) बरामद नहीं हुआ।
’’सियासी मियार की रिपोर्ट