बारामुला मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, पुलवामा में मुठभेड़ शुरू..
बारामुला, 21 जून। बारामुला जिले के सोपोर के तुलीबल इलाके में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया। माना जा रहा है कि अभी कई आतंकवादी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए है। इनको मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। दूसरी ओर पुलवामा के तुज्जन इलाके में मंगलवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई है।
बारामुला जिले के सोपोर के तुलीबल इलाके में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
पुलिस अधिकारी ने सोपोर मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की पृष्टि करते हुए कहा है कि फिलहाल मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा है कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। पुलवामा के तुज्जन इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है।
इसी बीच पुलवामा में आतंकियों के देखे जाने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया। जवानों को देखते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों के घेरे में दो से तीन आतंकी फंसे हुए हैं। इनको मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट