Saturday , January 4 2025

रिचर्ड मार्ले के साथ बुधवार को द्विपक्षीय वार्ता करेंगे राजनाथ

रिचर्ड मार्ले के साथ बुधवार को द्विपक्षीय वार्ता करेंगे राजनाथ

नई दिल्ली, 21 जून । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को यहां आस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ले के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे जिसमें मुख्य रूप से रक्षा सहयोग पर विस्तार से बातचीत होगी।

रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि श्री सिंह भारत की यात्रा पर आये श्री मार्ले के साथ बुधवार को द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। बातचीत के दौरान दोनों मंत्री रक्षा सहयोग की समीक्षा करेंगे तथा द्विपक्षीय आदान प्रदान को और मजबूत बनाने की संभावनाओं का पता लगायेंगे। बैठक के दौरान साझा हित के क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की जायेगी।

श्री मार्ले चार दिन की यात्रा के पहले चरण में सोमवार को गोवा पहुंचे थे। वह आज गोवा शिपयार्ड लिमिटेड गये और बाद में नौसैना के बेस आईएनएस हंसा भी जायेंगे।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जून 2020 से व्यापक सामरिक साझेदारी है और रक्षा क्षेत्र इसका महत्वपूर्ण स्तंभ है। यह साझेदारी स्वतंत्र, मुक्त, समावेशी और समृद्ध हिन्द प्रशांत क्षेत्र की विचारधारा पर आधारित है। दोनों लोकतांत्रिक देशाें के इस समूचे क्षेत्र में शांति और समृद्धि को लेकर साझा हित जुड़े हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट