लंबे बाल मैनेज करने के 6 टिप्स..
बारिश के मौसम में बालों को मैनेज करना खासा मुश्किल हो जाता है। हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ टिप्स, जो लंबे बालों के रख- रखाव में आपके बेहद काम आएंगे:
1. बालों को फ्रंट से लेयर्स में काट लें। उनकी लेंथ उतनी ही रखें, जितनी थी, लेकिन उनका थिकनैस कम कर दें।
2. कंडीशनर को बालों के जड़ों में भी लगाएं। क्योंकि इन जगहों के बाल ज्यादातर पसीने वगैरह की वजह से उलझते हैं, जिससे वे गिरने लगते हैं। कंडिशनर लगाने से आपको उनको उन जगहों से भी हैंडल करना आसान हो जाएगा।
3. बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए कैप या स्कार्फ पहनें। इससे उनकी शाइनिंग भी बनी रहेगी।
4. गर्मियों में ब्रेड्स, टॉप नॉट्स और पोनीटेल से इनको सजाएं।
5. घर पर स्टाइल देना हो, तो एक नॉर्मल टेंपरेचर में कर्लर को गर्म कर लें। कर्ल करने से पहले तकरीबन 5 मिनट इनको हीट दें। बालों को दो पार्ट क्राउन और नैप में बांट लें। एक बार फिर क्राउन और नैप को भी दो पार्ट में लेफ्ट और राइट में बांट लें। अब यह टोटल चार सेक्शन में बंट चुका है। अब एक के बाद एक पर कर्ल करना शुरू करें। इससे सारे बाल अच्छी तरह कवर हो जाएंगे।
6. अगर आपके बाल बेहद स्मूथ हैं, तो उनको कर्ल करने से पहले उन पर जेल स्प्रे लगाएं।
बालों को जो भी स्टाइल दें, उसमें फिनिशिंग स्प्रे जरूर छिड़कें। इससे ये लंबे समय तक ठीक बने रहेंगे और शाइन करेंगे। इस तरह इनका स्टाइल भी लम्बे समय तक बना रहेगा।
सियासी मीयर की रिपोर्ट