देश में कोरोना संक्रमण के 15528 नए मामले..
नई दिल्ली, 19 जुलाई देश में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के 15528 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या चार करोड़ 37 लाख 83 हजार 062 हो गयी है और इस महामारी से अभी तक 5,25,785 मरीजों की जान जा चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक देश में 200.33 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 27,78,013 टीके दिए गए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोविड से संक्रमित 16,113 मरीज ठीक हुये हैं। इसी के साथ अभी तक कुल चार करोड़ 31 लाख 13 हजार 623 मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं।
इन्हीं नये आंकड़ों के साथ देश में दैनिक संक्रमण दर 3.33 प्रतिशत, स्वस्थ होने वालों की दर 98.47 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 4,68,350 कोविड परीक्षण किये गये हैं और अब तक कुल 87 करोड़ 01 लाख 55 हजार 652 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।
असम में कोरोना वायरस के 718 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4409 हो गई है। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 718495 हो गयी है, जबकि तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8003 हो गया है।
केरल में कोरोना वायरस के 558 सक्रिय मामलों के घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 23475 रह गई है। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 2701 बढ़कर 6601397 हो गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 70,284 पर बरकरार है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 363 घटकर 15162 रह गयी है, जबकि 1474 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 7857314 तक पहुंच गया है और मृतकों का आंकड़ा 148026 पर स्थिर है।
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 111 बढ़कर 7680 हो गयी है, जबकि 997 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 3939617 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 40131 है।
राजधानी दिल्ली में 88 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1886 रह गयी है। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 464 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1916213 तक पहुंच गई। इस महामारी से दो और मरीजाें की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26,294 हो गया है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट