Thursday , December 26 2024

वीनस विलियम्स को टोरंटो ओपन के लिये ‘वाइल्ड कार्ड’..

वीनस विलियम्स को टोरंटो ओपन के लिये ‘वाइल्ड कार्ड’..

टोरंटो, 21 जुलाई । शीर्ष टेनिस खिलाड़ी और सात बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस विलियम्स को अगले महीने होने वाले नेशनल बैंक ओपन के मुख्य ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है।

वीनस 2019 के बाद पहली बार टोरंटो में खेलेगी और अगस्त 2021 के बाद पहली बार डब्ल्यूटीए टूर में एकल में वापसी करेंगी।

विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और पांच बार की विंबलडन चैंपियन आखिरी बार इस महीने की शुरुआत में विंबलडन के मिश्रित युगल में खेली थी जहां उन्होंने ब्रिटेन की जेमी मर्रे के साथ जोड़ी बनायी थी।

वीनस 41 बार की डब्ल्यूटीए एकल चैंपियन और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं।

उनकी बहन सेरेना विलियम्स टोरंटो ओपन के पिछले सप्ताह जारी किये गये आधिकारिक ड्रॉ में शामिल थी।

सियासी मियार की रिपोर्ट