अंडर-7 शतरंज टूर्नामेंट स्थगित हुआ..
चेन्नई, 24 जुलाई । राजस्थान के उदयपुर में अगस्त में होने वाला राष्ट्रीय अंडर-7 शतरंज टूर्नामेंट अक्टूबर तक के लिये स्थगित कर दिया गया है। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने रविवार को यह घोषणा की। एआईसीएफ ने कहा कि एशियाई शतरंज महासंघ ने एशियाई स्कूल शतरंज चैंपियनशिप 2022 को 25 अगस्त से तीन सितंबर के बीच आयोजित करने की घोषणा की है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। एआईसीएफ ने यहां जारी बयान में कहा, “अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने 23-28 अगस्त 2022 के दौरान उदयपुर में होने वाले राष्ट्रीय अंडर-7 टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है। अब यह आयोजन छह अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2022 के बीच गुजरात में आयोजित होगा। सटीक आयोजन स्थल की घोषणा जल्द की जाएगी।”
सियासी मियार की रिपोर्ट