शुरुआती उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में गिरावट का रुख
नई दिल्ली, 10 अगस्त। एक दिन की छुट्टी के बाद बुधवार को खुले घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच गिरावट का रुख है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। लेकिन कुछ देर के कारोबार में ही दोनों सूचकांक बिकवाली के दबाव की वजह से गिरकर लाल निशान में पहुंच गए। हालांकि बाद में घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के कारण बाजार काफी हद तक रिकवर करने में भी सफल रहा।
शुरुआती कारोबार में आईटी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी का रुख बना हुआ है। इस सेक्टर में ओवरऑल 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। इसी तरह मेटल और पावर सेक्टर के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव बना हुआ है। अभी तक के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया, यूपीएल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और आयशर मोटर्स के शेयरों में खरीदारी के समर्थन से मजबूती बनी हुई थी। दूसरी ओर एनटीपीसी, अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी और विप्रो के शेयरों में बिकवाली के दबाव की वजह से कमजोरी नजर आ रही थी।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 124.27 अंक की मजबूती के साथ 58,977.34 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होने के 10 मिनट बाद ही बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिससे सेंसेक्स भी फिसलते हुए नीचे गिरने लगा। लगातार हो रही बिकवाली के कारण सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स 269.71 अंक की गिरावट के साथ 58,583.36 अंक तक पहुंच गया।
इस गिरावट के बाद अगले 15 मिनट के कारोबार में शेयर बाजार में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने चौतरफा लिवाली शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स को रिकवरी करने में काफी मदद मिली। लगातार हो रही खरीद के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 0.10 अंक की गिरावट के साथ 58,852.97 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 41 अंक की बढ़त के साथ 17,566.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में हुए तेज उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी भी बिकवाली के दबाव में तेजी से नीचे लुढ़कने लगा। लगातार हो रही बिकवाली के कारण सुबह 10 बजे तक ये सूचकांक 82.30 अंक की गिरावट के साथ 17,442.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया और तेज खरीदारी शुरू कर दी। खरीदारी के इस सपोर्ट से निफ्टी अगले 15 मिनट में ही काफी हद तक रिकवर करने में सफल रहा। शेयर बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी सिर्फ 2 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ 17,523.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने आज सपाट शुरुआत ही की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 30.78 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,863.99 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 7.90 अंक यानी 0.04 प्रतिशत चढ़कर 17,533 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 465.14 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,853.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 127.10 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,525.10 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट