भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता-वार्ता का 5वां दौर संपन्न..

नई दिल्ली, 11 अगस्त। भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौझा (एफटीए) के लिए 5वें दौर की बातचीत पूरी हो गयी है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने इस बारे में गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि वार्ता 29 जुलाई को पूरी हुई। इसमें शामिल अधिकारियों ने आमने-सामने और वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मिले जुले तरीके से वार्ता की। कुछ दलों की बैठक नई दिल्ली में हुई और ज्यादातर अधिकारी बैठक में वर्चुअल रूप में शामिल हुए।
बयान में कहा गया है कि वार्ता के इस दौर के लिए दोनों पक्षों के तकनीकी विशेषज्ञों ने 15 नीतिगत क्षेत्रों से जुड़े विषयों पर संधि के मसौदे पर 85 अलग-अलग सत्रों में विस्तृत प्रारूप से चर्चा की।
भारत और ब्रिटेन के अधिकारी अक्टूबर तक एक व्यापक और मुक्त व्यापार समझौते पर अधिकांश वार्ता को समाप्त करने के लक्ष्य की दिशा में काम जारी रखेंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal