अंसल प्रॉपर्टीज को जून तिमाही में 8.98 करोड़ रुपये का घाटा..
नई दिल्ली रियल्टी फर्म अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 8.98 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा उठाना पड़ा है।
कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजारों को जानकारी दी कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध घाटा 29.81 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह सालाना आधार पर कंपनी के घाटे में कमी आई है।
कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 115.22 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में उसकी आय 96.56 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रणव अंसल को वाइस चेयरमैन एवं पूर्णकालिक निदेशक के रूप में तीन साल के लिए दोबारा नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। उनकी नई नियुक्ति नवंबर 2022 से अक्टूबर 2025 की अवधि के लिए होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट