अपनी चैट को इस तरह बनाएं सुरक्षित, ताकि आपकी जानकारी ना हो लीक..
आपके स्मार्टफोन पर सिक्यूरिटी का मुद्दा अब अहम होता जा रहा है। चैट हो या फाइल शेयर करना, उन सभी के लिए लोग अब चाहते हैं कि कंपनियां ये गारंटी दें कि उनकी जानकारी किसी दूसरे तक नहीं पहुंच रही है। या फिर कोई उन पर नजर नहीं रख रहा है।
जी-डेटा सिक्योर चैट नाम का ऐप आपके चैट या फोटो शेयरिंग की सुरक्षा के लिए कई विकल्प देता है। अगर आप चाहें तो किसी को टाइम्ड मैसेज भेज सकते हैं। जितना समय आप तय करें उसके बाद मैसेज खुद डिलीट हो जाता है। जो आपका चैट है उसको आप एसडी कार्ड पर चैट हिस्ट्री के रूप में सेव कर सकते हैं।
चैट को सुरक्षित रखने के लिए आप उसके लिए पासवर्ड भी तय कर सकते हैं। ये सभी फीचर ऐप के फ्री वर्जन में आपको मिलेंगे। अगर आप इस ऐप के प्रीमियम वर्जन लेने की सोचेंगे तो इसमें आपके चैट के लिए एक फिल्टर बनाया हुआ है। इससे आपके जो भी इमेज या वीडियो होंगे उन्हें स्कैन किया जा सकता है।
आपके आने और जाने वाले एसएमएस को भी स्कैन किया जा सकता है। अगर आप इस ऐप के प्रीमियम वर्जन को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 12 महीने के लिए आपको करीब 1000 रुपये देने होंगे। गूगल प्ले स्टोर से इसको डाउनलोड करके बस आपको इसे इनस्टॉल कर लेना है। उसके बाद आप थोड़े दिन तक इसके फ्री वर्जन को इस्तेमाल कर सकते हैं। उसके बाद अगर आपको जरुरत महसूस हो तो आप इसे साल भर के लिए खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि इस तरह का ही स्नैपचैट ऐप खुद डिलीट होने वाले मैसेज को लेकर विवादों में फंस चुका है। इस ऐप को लेकर कईयों ने कानून का दरवाजा खटखटाया है तो ब्रिटेन के कुछ स्कूलों में इसे बैन भी किया गया है। इसलिए इस तरह के ऐप के इस्तेमाल में सावधानी बरतना जरूरी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट