ट्रंप के आवास से मिले गोपनीय दस्तावेजों की जांच को रोकने के प्रयास किए गए: न्याय मंत्रालय..
वाशिंगटन, 31 अगस्त । अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने कहा कि उसे पता चला है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास से मिले गोपनीय दस्तावेजों की जांच को रोकने के प्रयास किए गए थे। मंगलवार रात एक अदालत में दाखिल किए गए दस्तावेजों में यह खुलासा किया गया।
मार-आ-लागो में मिले दस्तावेजों पर ट्रंप के प्रतिनिधियों और न्याय मंत्रालय के बीच हुई बातचीत के विस्तृत एवं क्रमवार विवरण में मंत्रालय ने यह जानकारी दी। अदालत को सौंपे दस्तावेजों में मंत्रालय ने कहा कि संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के अधिकारियों ने कई साक्ष्य प्राप्त किये हैं जिनसे पता चलता है कि ट्रंप और उनके प्रतिनिधियों ने मार-आ-लागो से मिले दस्तावेजों के मामले में जांच में सहयोग नहीं किया।
सियासी मियार की रिपोर्ट